फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 4 -- कायमगंज, संवाददाता अखिल भारतीय किसान यूनियन ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तीखी निंदा की और केंद्र सरकार से आतंक के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने की मांग की। िकसानों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका। किसान नेताओं ने इस हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इसके बाद किसान नेता तहसील पहुंचे। जहां यूनियन ने तहसील प्रशासन से कई समस्याओं के समाधान की मांग की और उन्होंने आरोप लगाया कि तहसील परिसर में बनाए गए मोटरसाइकिल स्टैंड का संचालक मनमानी कर रहा है और किसानों के वाहनों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि इस स्टैंड का ठेका तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। इसके साथ ही किसान नेताओं ने बीज वितरण में हो रही धांधली पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने बताया क...