रिषिकेष, अक्टूबर 11 -- कृषि मंडी ऋषिकेश में शनिवार को किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन सुना और कृषि संबंधित योजनाओं के बारे में जाना। वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से किसानों को प्रोत्साहन मिलता है। शनिवार को वीरभद्र मार्ग स्थित कृषि मंडी ऋषिकेश के सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें रायवाला, छिद्दरवाला आदि क्षेत्रों से किसानों और जनप्रतिनिधियों ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि योजनाओं का उद्घाटन किए जाने का लाइव प्रसारण देखा। मंडी समिति के सचिव पीआर कालाकोटी ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें किसानों ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 42 हजार करोड़ की कृषि संबंधित योजनाओं का उद्घाटन किए जाने का लाइव प्रसारण देखा और इसमें पीएम द्वारा कि...