रांची, अक्टूबर 11 -- तोरपा, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शनिवार को प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना एवं अन्य कृषि योजनाओं का शुभारंभ किया गया। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण तोरपा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में दिखाया गया। मौके पर किसानों की उपस्थिति में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद कालीचरण मुंडा एवं विधायक सुदीप गुड़िया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि खूंटी जिला प्राकृतिक रूप से समृद्ध है और यहां की मिट्टी अत्यधिक उर्वरक है। उन्होंने कहा कि यहां पेड़ों में भी पैसा फलता है। लाह और बेर के उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं। किसानों को लाह उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें किसानों की...