देहरादून, अप्रैल 28 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को ट्रांसपोर्टनगर में प्रदर्शन किया। किसानों ने पाकिस्तान का पुतला ट्रैक्टर के आगे बांधकर रैली निकाली। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान पोषित आतंकियों ने कश्मीर में कायरता की सारी हदें पार करते हुए निर्दोष लोगों की जान ली है। केंद्र सरकार को पाकिस्तान को मुहं तोड़ जवाब देना चाहिए। राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा ने कहा कि किसान देश और जवानों के साथ खड़ा है। मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष सुशील मलिक, कविंदर मलिक, पवन चौधरी, महताब सिद्दकी, अशोक, रीतू सैनी, धूम सिंह सैनी, सोनू ठाकुर, राजीव सचदेवा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...