फरीदाबाद, सितम्बर 9 -- पलवल। संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार द्वारा घोषित 15 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा राशि को नाकाफी बताया है। किसानों का कहना है कि यह राशि उनकी लागत भी पूरी नहीं करती। सरकार के इस फैसले के विरोध में किसान 10 और 11 सितंबर को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मास्टर महेंद्र सिंह चौहान और धर्मचंद प्रधान ने बताया कि जुलाई से सितंबर तक हुई भारी बारिश से जिले के अधिकतर गांवों की ज्वार, बाजरा, कपास, मूंग, सब्जियां, धान और गन्ना की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। कई जगहों पर रबी की बिजाई की संभावना भी खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि 15 हजार रुपये प्रति एकड़ और एक लाख रुपये मकान के नुकसान का मुआवजा ऊंट के मुंह में जीरा है, जिसे किसान स्वीकार नहीं करेंगे। नेताओं ने मांग की कि स्पेशल गिरदावरी कराकर या ...