प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 10 -- हीरागंज। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल की अगुवाई में बुधवार को इलाके के किसान बाबागंज के महेवा मलकिया गांव में पंचायत लगाए। पंचायत में समस्याओं को लेकर चर्चा करते हुए प्रदर्शन किया। किसानों ने नहरों में पानी नहीं आने, समितियों पर खाद बीज की उपलब्धता कराने, ग्राम पंचायतों की सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं के कब्जे हटवाने, निराश्रित मवेशियों से निजात दिलाने, सीमांत किसानों के केसीसी ऋण को माफ कराने समेत विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की। मौके पर पहुंचे एसडीएम वाचस्पति सिंह को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल, राजकुमारी, राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय, डॉ. श्याम लाल यादव, हरकेश यादव, कुलदीप पांडेय, शशि दुबे, प्रतीक्षा यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...