अलीगढ़, जनवरी 24 -- - गांव कोरह में नैनो उर्वरक संवर्धन किसान गोष्ठी आयोजित अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गांव कोरह में शुक्रवार को आयोजित नैनो उर्वरक संवर्धन किसान गोष्ठी में किसानों ने नैनो उर्वरक के अनुभव साझा किए। इफको कंपनी के प्रतिनिधियों को फसलों पर उर्वरक के लाभ, उपयोगिता व अनुदान की जानकारी दी। गोष्ठी के दौरान एसएफए राहुल कुमार ने क्लस्टर परियोजना क्षेत्र में किए गए प्रदर्शन व कार्यक्रमों की जानकारी दी। इफको कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक बीके निगम ने बताया कि गांव कोरह, चंदोली, भवीगढ़ व चंदोला के किसानों को 25 प्रतिशत अनुदान पर नैनो उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। इन गांवों के लगभग 50 प्रतिशत किसानों ने नैनो उर्वरकों का सफल उपयोग किया और संतुष्टि व्यक्त की। किसान श्रीनिवास शर्मा ने बताया कि उन्होंने गेहूं की बोआई में नैनो डीएपी का उपयोग ...