रुडकी, सितम्बर 9 -- फरार होने में कामयाब हो गए। किसानों ने पकड़े गए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया है। कस्बा निवासी युवा भारतीय किसान यूनियन टिकैत जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि उनके खेत में लगे नलकूप से कुछ समय पहले लगभग 20 हजार रुपये कीमत के विद्युत उपकरण चोरी कर लिए गए थे। उसके बाद आसपास दूसरे किसानों के खेतों में नलकूप से भी विद्युत उपकरण लगातार चोरी होने से किसान अपने नलकूपों पर पहरा दे रहे थे। सोमवार रात भी लगभग दस बजे मोनू कुमार के खेत में लगे नलकूप पर चार व्यक्ति विद्युत मोटर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे । उसी समय उसने तथा मोनू कुमार ने विद्युत मोटर चोरी करने आए चार लोगों में से एक को दबोच लिया तथा उसके तीन साथी अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग गए। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष अजय शाह...