बागपत, जून 9 -- क्षेत्र के सुन्हैड़ा गांव के किसानों ने खेतों में रात्रि के समय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की है। किसानों का कहना है कि दिन में बिजली की वोल्टेज बेहद कम रहती है, जिससे उनके नलकूप नहीं चल पा रहे और फसलें सूखकर नष्ट हो रही हैं। किसानों ने एसडीएम को बताया कि कम वोल्टेज के कारण ट्रांसफार्मर बार-बार फुंक रहे हैं, जिससे विभाग को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके बावजूद विभाग द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र अमल नहीं हुआ, तो वे आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर रात में स्थिर वोल्टेज पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है। एसडीएम ने समाधान का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...