हाथरस, अगस्त 26 -- सादाबाद: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टीकैत) के बैनर तले धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। जिसमें हजारों किसानों ने प्रतिभाग किया। किसान हाथों में तख्तियां, नारों से गूंजते गले और चेहरों पर गुस्सा साफ झलक रहा था। मुद्दा सिर्फ एक-किसान की मेहनत का सम्मान और हक की लड़ाई।सादाबाद तहसील का नजारा आज किसी रणभूमि से कम नहीं था। सुबह से ही आसपास के गांवों से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में किसान लाठियां, डंडे और अपने हक के नारे लेकर तहसील परिसर में पहुंचने लगे। धरने की शुरुआत होते ही किसान नेताओं ने मंच से 11 सूत्रीय मांगों को गिनाया, जिसमें खाद और बीज की आसमान छूती कीमतों पर रोक,बिजली बिलों में भारी वृद्धि, आवारा पशुओं से फसलों को बचाने की ठोस व्यवस्था,सिंचाई नहरों और ट्यूबवेलों की मरम्मत व व्यवस्था,अंश निर्धारण में हो ...