उन्नाव, नवम्बर 27 -- मोहान। खेत गए किसानों ने तेंदुआ देखा तो आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने देर रात तक कॉम्बिंग की, लेकिन टीम के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। गुरुवार को कॉम्बिंग के दौरान पंजे के निशान मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। बुधवार देर शाम किसान अपने खेतों से वापस आ रहे थे, तभी उन्हें समदपुर भावा व रसूलपुर बकिया गांव के बीच वन विभाग के पास तेंदुआ देखने की बात कही। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे रेंजर राजवीर सिंह सेंगर, डिप्टी रेंजर सुभाष चंद्र ने ग्रामीणों के साथ देर रात तक जंगल में कॉम्बिंग की लेकिन पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह दोबारा कॉम्बिंग के दौरान पंजे के निशान मिलने पर वन विभाग ने पुष्टि के लिए फोटो एक्सपर्ट के पास भेजी है। फिलहाल वन विभाग ने आसपास के गांवों के किसानों को सतर्क रहन...