बेगुसराय, फरवरी 9 -- नावकोठी, निज संवाददाता। पहसारा दुग्ध उत्पादक समिति में रविवार को आमसभा आयोजित की गयी। अध्यक्षता काली सिंह ने की। बरौनी डेयरी के सुपरवाइजर पंकज कुमार ने दुग्ध उत्पादक किसानों की सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डेयरी हर सुविधा किसानों को दे रही है।आम सभा में किसानों ने दूध की उचित कीमत का पुनः निर्धारण की मांग की। साथ ही, दूध के फैट से संबंधित बातों पर भी चर्चा की। कहा गया कि यदि फैट में गड़बड़ी होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी समिति के सचिव की होगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष काली सिंह ने कहा कि किसानों ने जो दायित्व दिया है उसे जिम्मेवारी से निर्वहन करेंगे। जल्द ही किसानों को बोनस देने की योजना बनाई गई है। कुछ पुराने दूध उत्पादक किसान जो समिति में दूध देना छोड़ दिए हैं उनसे संपर्क कर जोड़ा जाएगा और आन...