देहरादून, सितम्बर 24 -- रुड़की। तहसील में धरना दे रहे उत्तराखंड किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने इकबालपुर शुगर मिल पर बकाया भुगतान न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि लगातार छह वर्षों से किसान मिल पर बकाया 130 करोड़ के लिए शासन से प्रशासन तक गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया अब वह संगठन के दस कार्यकर्ताओं के साथ 27 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...