सहारनपुर, मई 17 -- देवबंद भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने एसडीएम को ज्ञापन देकर गांगनौली शुगर मिल से किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान कराने की मांग की। साथ ही 15 दिन के भीतर भुगतान न होने पर चीनी मिल की डिस्टलरी को बंद कर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी। शुक्रवार को यूनियन के युवा प्रदेशाध्यक्ष राहुल खारी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं और किसानों ने एसडीएम युवराज सिंह को ज्ञापन दिया। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि गांगनौली स्थित शुगर मिल ने अब तक 12 दिसंबर 2024 तक का ही गन्ना मूल्य भुगतान किया है। जबकि अन्य चीनी मिलें 14 दिन के अंतराल पर गन्ना भुगतान कर रही हैं। ज्ञापन में कहा कि गन्ना भुगतान नहीं होने से किसान अपने बच्चों की स्कूल फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं। घर चलाने के लिए राशन और फसल तैयार करने के लिए खाद, बीज व कीटनाशक ख...