अलीगढ़, अगस्त 13 -- अलीगढ़। छात्र संघ चुनाव बहाली और फीस वृद्धि के फैसले की वापसी की मांग को लेकर एएमयू के छात्रों का पिछले पांच दिनों प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को शाम 5 बजे छात्रों के आंदोलन को समर्थन देने संयुक्त किसान मोर्चा की जिला कमेटी का प्रतिनिधिमंडल एएमयू पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में क्रांतिकारी किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव शशिकांत, प्रदेश उपाध्यक्ष नगेन्द्र चौधरी, जिला महामंत्री नरेंद्र पाल सिंह, किसान सभा के जिलाध्यक्ष सूरजपाल उपाध्याय, कृष्णकांत सिंह, मुनेश पाल सिंह, गोकुल करन आदि शामिल रहे। आंदोलन कर रहे छात्रों के बीच पहुंचकर किसान नेताओं ने उनकी मांगों के प्रति समर्थन जाहिर किया। इसी के साथ एएमयू में छात्र संघ चुनाव बहाली, 36 फीसदी फीस वृद्धि के फैसले की वापसी और आंदोलनकारी छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को रद्द क...