फरीदाबाद, अक्टूबर 16 -- पलवल। संयुक्त किसान मोर्चा पलवल ने शुगर मिल प्रबंधन को 10 नवंबर तक मिल शुरू करने का अल्टिमेटम दिया है। गुरुवार को मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने गन्ना किसानों के साथ प्रबंध निदेशक से मुलाकात कर कहा कि अगर तय समय तक मिल नहीं चली तो 11 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। किसान मोर्चा के नेता मास्टर महेंद्र सिंह चौहान और धर्मचंद ने बताया कि जुलाई में प्रबंधन ने 25 अक्तूबर तक शुगर मिल चालू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब अधिकारियों का रुख बदल गया है। उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान मिल प्रबंधन ने टेंडर प्रक्रिया और सरकारी निर्देशों का हवाला देकर कहा कि मिल नवंबर के आखिर तक ही शुरू हो सकेगी। इस पर किसानों ने नाराजगी जताते हुए ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि तय तिथि तक मिल नहीं चली तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य...