मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- उत्तम शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र से ढुलाई के भाड़े में वृद्धि होने से किसानों में रोष व्याप्त है। इस कारण किसानों ने गन्ना क्रय केंद्र पर सप्लाई बंद कर दी है। ग्राम मेघा शकरपुर के गन्ना सेंटर पर किसान ओम सिंह प्रधान के नेतृत्व में पहुंचे। जहां किसानों ने आरोप लगाया कि खाईखेड़ी उत्तम शुगर मिल ने इस बार गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ना ढुलाई के भाडा में तीन रूपए की वृद्धि कर दी गई है। इससे पहले 9 रूपए काटते थे और अब 12 रूपए कर दिए गए हैं, जिससेकिसानों में रोष व्याप्त है। किसानों ने शकरपुर,नूरनगर, भदोली, मारकपुर, रजकल्लापुर, शेरपुर आदि क्रय केन्द्रों पर किसानों द्वारा गन्ने की सप्लाई बंद कर दी गई है और आगे की रणनीति बनाकर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस दौरान प्रधान ओमसिंह,कृष्णपाल चैयरमैन, बिजेंद्र प्रधान, बाबू स...