बरेली, सितम्बर 13 -- Hindustan Special: किसानों ने मेहनत, अनुभव और वैज्ञानिक नवाचार का जबरदस्त मिश्रण कर बकरी की एक ऐसी क्रॉस-ब्रीड नस्ल को तैयार किया है, जिसका नाम 'सोनपरी' है। पारंपरिक नस्लों को पीछे छोड़ते हुए सोनपरी न सिर्फ अधिक दूध देती है, बल्कि एक साथ चार बच्चे जन्म देने की क्षमता और रोगों से लड़ने की जबरदस्त ताकत भी रखती है। वैज्ञानिक अब इस नस्ल का पंजीकरण कर देश-दुनिया में पहचान दिलाने की कवायद में जुट गए हैं। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) की वैज्ञानिक डॉ. वंदना ने बताया कि दो साल पहले संस्थान की टीम ने यूपी में पशुओं के नस्ल की पहचान करने के लिए एक सर्वे किया था। इस दौरान ही सोनपरी नस्ल के बारे में डिटेल जानकारी प्राप्त हुई। दरअसल, काफी पहले सोनभद्र और मिर्जापुर के इलाकों में किसानों की मदद के लिए और उनकी गरीबी...