कौशाम्बी, जनवरी 28 -- भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) ने मंगलवार को तहसील परिसर में बैठक की। इसके बाद किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम को संबोधित छह सूत्री ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपने के बाद समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय ने कहा कि तहसील में आने वाले किसानों और फरियादियों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। तहसील परिसर स्थित स्टेट बैंक में ट्रेजरी चालान जमा न होने से लोगों को चालीस किलोमीटर दूर मुख्यालय जाना पड़ता है। नगर पंचायत चायल में स्थित यूनानी अस्पताल जर्जर खपरैल भवन में चल रहा है। गांधी नगर वार्ड स्थित तबेला और तालाब पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। पिछले दो साल से नेवादा ब्लाक के बड़ा पिपरहटा गांव में किसान राजकीय नलकूप की मांग कर रहें हैं...