बरेली, सितम्बर 16 -- मीरगंज, संवाददाता। भाकियू ने तहसील परिसर में पंचायत की। शिकायत पर किसान उप निबंधन आफिस के गेट के सामने बैठ गए और नारेबाजी की। समस्या का निदान होने पर वहां से हटे। किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की। भाकियू टिकैत ने सोमवार को तहसील परिसर में पंचायत की। तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान ने कहा मोहम्मदगंज व मनकारी गांव के बीच खड़ंजा निर्माण को धनराशि मंजूर हो चुकी है। लेकिन अभी तक न खड़ंजा बना और न ही पैंटून पुल, उन्होंने शीघ्र धान क्रय केंद्र खोलने पर जोर देते हुए सूची जारी करने की मांग की। जिला उपाध्यक्ष चौधरी हरवीर सिंह ने कहाकि बगरऊ, मुबारकपुर, सोरहा, खरसैनी में सरकारी तलाबों की भूमि पर दबंगों ने अतिक्रमण कर लिया है। पंचायत में शामिल किसान उप निबंधक आफिस के गेट के सामने बैठ गए, किसानों...