अलीगढ़, सितम्बर 18 -- जट्टारी, संवाददाता। टप्पल क्षेत्र के गांव मौर में निजी कंपनी के कृषि विशेषज्ञों की सलाह पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करने से करीब 43 किसानों की लगभग पंद्रह सौ बीघा धान की फसल खराब हो गई। फसल में हुए नुकसान से परेशान किसानों की आत्महत्या करने की चेतावनी पर राष्ट्रीय किसान मजदूर यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश अत्री ने किसानों के हित व निजी कंपनी के विरोध में गांव मौर में बीते दिनों महापंचायत की तथा किसानों की पीड़ा व परेशानी को लेकर उपजिलाधिकारी के नाम का ज्ञापन तहसीलदार अवनीश कुमार को सौंपा जिसपर तहसीलदार ने किसानो को आश्वासन दिया कि आपका एक प्रतिनिधिमण्डल खैर आकर मिले। तहसीलदार खैर के आदेशानुसार बुद्धवार को 15 सदस्यीय किसानों का दल खैर तहसील में पहुंचा एवं खैर तहसीलदार अविनाश कुमार से मिले जिसके बाद तहसीलदार...