रिषिकेष, मई 19 -- मारखमग्रांट के बुल्लावाला झबरावाला गांव में खेतों की सिंचाई के लिए नहर में पानी नहीं आने से लोगों की फसल सूखने की कगार पर है। जिसको लेकर क्षेत्र के किसानों ने तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंप सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने की मांग की। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) से जुड़े किसानों ने डोईवाला तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। किसानों ने कहा कि मारखम ग्रांट के बुल्लावाला झबरावाला में सिंचाई विभाग की नहर राजाजी पार्क क्षेत्र के अंदर से होकर आती है और यह पार्क के क्षेत्र से ही सुसवा नदी से बांध बनाकर निकाली गई है, लेकिन उक्त नहर में पानी नहीं आ रहा है। पार्क प्रशासन पानी के लिए पहले उनसे अनुमति लेने की बात कह रहा है। जिसके कारण किसानों की फसलों को पानी नहीं मिल पा रहा...