जौनपुर, जनवरी 28 -- जौनपुर, संवाददाता। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जय किसान आंदोलन और भारतीय किसान यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में छात्र, नौजवान, किसान और मजदूरों ने सोमवार को किसानों की समस्या को लेकर ट्रैक्टर परेड किया। ट्रैक्टर मार्च करंजाकला बाजार से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से होते हुए सिद्दीकपुर चौराहे तक निकाला गया। किसानों ने कहा कि गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम राष्ट्र का कार्यक्रम है। इसलिए संपूर्णगण को इस उत्सव में प्रतिभाग करना चाहिए। देश की संपदा पर देश की सम्पूर्ण जनता का अधिकार है। सरकार कृषि विकास, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में पूरी तरीके से फ्लॉप हो रही है। सरकार ने अपना संपूर्ण ध्यान कुछ पूंजीपतियों के हित में काम करने में दिया है, जिसका किसान विरोध करते हैं। किसानों की मांग है कि देश के संसाध...