रामपुर, अगस्त 14 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने टै्रक्टर और बाइकों पर सवार होकर किसान तिरंगा रैली निकाली। इस दौरान शहर की सड़कों पर देश भक्ति नारे भी गूंजे। इसके बाद कलेक्ट्रेट में किसानों ने समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा। राष्ट्रीय आह्वान पर जिलेभर के किसान ट्रैक्टर और दूसरे वाहनों पर तिरंगा लगाकर जिला मुख्यालय पहुंचे। वाहनों का लंबा काफिला नैनीताल रोड से हाईवे होकर प्रदेश महासचिव हसीब अहमद के नेतृत्व में नारेबाली करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। किसानों ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ का विरोध किया जाए। किसानो ने कहा कि राष्ट्रीय सहकारी नीति नहीं चाहिए , एमएसपी की गारंटी हो और सरकारी खरीद सुनिश्चित की जाए, कर्ज माफी की जाए,कृषि श्रमिक परिवारों को बिना ब्याज कर्ज दिया जाए, बिजली क्षेत्र के निजीकरण का विरोध हो ...