मुरादाबाद, जनवरी 29 -- मुरादाबाद। पंचायत भवन परिसर में आयोजित किसान मेले का बुधवार को समापन हो गया। कृषि विज्ञान के अविष्कार, जैविक खेती के फायदे, मोटे अनाज के उत्पादन से लाभ के विषयों पर चर्चा के बाद किसान घरों को लौटे। अतिथि सीडीओ सुमित यादव, संयुक्त कृषि निदेशक जीवन प्रकाश, उप निदेशक(कृषि रक्षा) प्रशान्त कुमार, कुन्दरकी विधायक के पुत्र विक्की ठाकुर ने स्टॉलों का निरीक्षण किया। आमिर कृषक कल्याण समिति के अध्यक्ष मोहम्मद जहीर को कस्टम हायरिंग सेन्टर की प्रतीकात्मक चाबी दी गयी। कलाकारों के प्रहसन व कठपुतली नृत्य पर किसानों ने खूब ठहाके लगाए। संयुक्त कृषि निदेशक जीवन प्रकाश ने किसानों से अपील की कि स्टालों से जानकारी प्राप्त करें। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई नवीनतम जानकारियों को अपनाकर खेती को लाभदायक बनाएं। उनका प्रयोग करें एवं फसल चक्...