रामपुर, जनवरी 28 -- किसानों ने गणतंत्र दिवस पर पूरे जिले में ट्रैक्टर मार्च निकालकर एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने समेत कई मांगों को लेकर सरकार पर निशाना साधा। साथ ही कृषि विपणन पर तैयार की गई राष्ट्रीय नीति रूपरेखा का विरोध जताया। भाकियू टिकैत के प्रदेश महासचिव हसीब अहमद और चौधरी राजपाल के नेतृत्व में सैदनगर लॉक से ट्रैक्टर मार्च निकला निकाला गया। किसान तिरंगा झंडा लगे ट्रैक्टरों पर सवार होकर लंबे काफिले के साथ गांधी समाधि पहुंचे। गांधी समाधि पर मौजूद किसानों से हसीब अहमद ने कहा कि कृषि विपणन के लिए राष्ट्रीय नीति रूपरेखा निरस्त किए गए तीन काले कृषि कानूनों को फिर से लागू करना चाहती है। सरकार को इस नीति को वापस लेना पड़ेगा। शहीद किसानों की कुर्बानी याद दिलाई। चेतावनी दी कि जब तक सरकार किसानों की मांगे पूरी नहीं करेगी आंदोलन जारी रहेगा। वहीं...