मऊ, सितम्बर 17 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन कृषि विभाग के सभागार में किया गया। जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर सुना और उसके निस्तारण का आश्वासन दिया। कहा कि जिस प्रकार तहसील दिवसों में जनता की समस्याओं को सुना जाता है उसी प्रकार किसानों की समस्याएं सुनी जाएंगी और अधिकारियों की टीम बनाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। किसान नेता देव प्रकाश राय ने बताया कि इंदारा, रजवाह में भरौली राजभर बस्ती के पास पैदल पुलिया की जगह ट्रैक्टर सहित कृषि कार्य के लिए आने-जाने के लिए मार्ग बनाया जाए। जिससे किसान बिना किसी समस्या के खेती कर सकें। उन्होंने बताया कि दोहरीघाट पंप कैनाल के आर्च को रिसाव से मुक्त किया जाए और खुरहट पंप कैनाल से पानी न मिलने के कारण किसानों को सिंचाई की...