लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- पराली जलाने पर पाबंदी होने और लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी किसान पराली जला रहे हैं। सबसे ज्यादा पराली जिन गांवों में जलाई गई है वहां किसानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया है। वहीं अब ग्राम प्रधान भी कार्रवाई की जद में आ गए हैं। जिन गांवों में सबसे ज्यादा पराली जलाई गई है ऐसी 11 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को डीएम ने नोटिस जारी कर एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस में कहा गया है कि ग्राम प्रधानों ने पराली जलाने से रोकने में जिम्मेदारी नहीं निभाई। पराली जलाने के मामले में जिन प्रधानों को नोटिस जारी की गई है उनमें दिलावरपुर के प्रधान कादिर, बस्तौली के शिवपाल, हरदी की जागेश्वरी, इब्राहिमपुर ग्रन्ट की ममता वर्मा शामिल हैं। इसके अलावा गोगावा के प्रधान श्रीकृष्ण, बग्घून की राजवती, मझगवा क...