बरेली, जून 3 -- भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत में छुट्टा गोवंशों से निजात दिलाने की मांग की गई। मासिक पंचायत के बाद किसानों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन की ओर से किसान इंटर कॉलेज में मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। सुबह से ही किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों से मासिक पंचायत में शामिल होने पहुंच गए। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव शिशुपाल सिंह एवं जिला अध्यक्ष सोमवीर सिंह पहुंचे। इसी दौरान किसानों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि छुट्टा गोवंश फसलों को तबाह कर रहे हैं। किसान रात भर जागकर फसल की रखवाली करते हैं। जिसकी वजह से कई किसानों की बीमारी से मौत हो चुकी है। किसानों ने छुट्टा गोवशों से निजात दिलाने की मांग की। इसके अलावा किसानों ने वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड बनवाने एवं तहसील में व्...