हल्द्वानी, मई 22 -- हल्द्वानी, संवाददाता। 27 मई को हल्द्वानी में प्रस्तावित चेतावनी रैली के लिए बागजाला में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। वन विभाग के नोटिस वापस लिए जाने और ठप विकास कार्य शुरू किए जाने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर चेतावनी रैली का सफल बनाने के लिए प्रचार अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में गरीब जनता को जमीनों से उजाड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। दशकों से रह रहे बागजाला के लोगों को नोटिस भेज कर विकास कार्यों पर रोक लगा दी गई है। ग्रामीणों को वोट डालने के अधिकार तक से वंचित किया जा रहा है। इसके खिलाफ चेतावनी रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने ग्रामीणों को जमीन का मालिकाना हक...