फिरोजाबाद, मई 16 -- सिरसागंज के गांव गदोखर में गुरुवार को चकबंदी को लेकर मतदान कराया गया। जिसमें किसानों ने एकजुट होकर प्रदर्शन करते हुए चकबंदी को निरस्त कराने के पक्ष में मतदान किया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। जिला प्रशासन द्वारा गांव गदोखर में चकबंदी कराई जानी है। 11 अप्रैल को राष्ट्रीय किसान महापंचायत में किसानों ने तहसील को जिला प्रशासन को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया था। जिसके 22वें दिन एसडीएम मौके पर पहुंचे और आठ दिनों के अंदर चकबंदी निरस्तीकरण के लिए किसानों के मध्य मतदान कराने का निर्णय लिया था। इसी क्रम में बुधवार को तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी चकबंदी, एडीओ मदनपुर पुलिस फोर्स के साथ गांव गदोखर स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय पर पहुंचे। किसान भी पैदल मार्च करते हुए वहां पहुंच ग...