रायबरेली, जुलाई 1 -- हरचंदपुर, संवाददाता। धान की रोपाई में बाधक बनी नहर की सिल्ट को सिंचाई ने नहीं साफ कराया तो किसानों ने खुद ही फावड़ा उठा लिया। मंगलवार को ग्रामीणों ने चंदा लगाकर सिल्ट से पटी पड़ी सलीमपुर माइनर की जेसीबी मशीन से सफाई शुरू कराई। नहर विभाग की उदासीनता का खामियाजा छह गांवों के सैकड़ों किसानों को भुगतना पड़ रहा है। क्षेत्र के शोरा रजबहा से निकली सलीमपुर माइनर सिल्ट पटी है। रही सही कसर घास फूस ने पूरी करके रख दी है। भगवान भरोसे बैठे किसान की आश उम्मीद टूट गयी। खेतों में धान की नर्सरी तैयार हो चुकी है। बारिश के अभाव में किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीर खींच कर रख दी। माइनर का हेड सिल्ट से जाम होने से पानी के दर्शन दुर्लभ हैं। सुल्तानपुर गांव के किसान आशीष कुमार द्विवेदी मोनू, अयोध्या प्रसाद लोधी, राम खेलावन पासी, मैंकू लाल, रा...