औरैया, जनवरी 11 -- अयाना, संवाददाता। सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत ऐमा सेंगनपुर में किसानों ने छुट्टा गोवंशों से अपनी गेहूं की फसल को बचाने के लिए अनोखा कदम उठाया। लगातार फसल को नुकसान पहुंचाने वाले आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी स्तर से कोई समाधान नहीं मिला। इस पर कोके दुबे, बल्लू त्रिपाठी, छोटू त्रिपाठी, रविकांत और वैभव सहित कई किसानों ने मिलकर लगभग 28 गोवंशों को एकत्र किया। लोडर के खर्च के लिए ग्रामीणों ने आपसी चंदा इकट्ठा किया और धनराशि का उपयोग कर पशुओं को सिखरना स्थित गोशाला में सुरक्षित पहुंचाया। किसानों ने बताया कि यह कदम उनकी फसल और सुरक्षा दोनों के लिए जरूरी था। बीडीओ आदित्य तिवारी ने कहा कि किसान स्वयं छुट्टा मवेशियों को गोशाला में संरक्षित करवा सकते हैं। ग्राम प्रधान व सचिव के स्तर से गोव...