बदायूं, जनवरी 13 -- कछला। किसानों ने नगर पंचायत में गोवंश एकत्र किये और नवनिर्मित गोशाला में ले जाकर बंद कर दिये। नगर के वार्ड नंबर दो एवं वार्ड नंबर तीन, लक्ष्मी नगला, पंखिया नगला के किसानों ने हाथों में लाठी डंडे लेकर छुट्टा गोवंश एकत्र किये और घेरकर कान्हा गोशाला ले जाकर बंद कर दिये। किसानों का कहना था कि नगर में कान्हा गोशाला बनकर तैयार हो गई है, लेकिन अभी तक उदघाटन नहीं हुआ है, जिस कारण यहां पर गोवंश रखने की कोई व्यवस्था नहीं है, लेकिन मजबूरी में करीब 50 गोवंश बंद किये हैं। गोवंश गोशाला में भूखे, प्यासे तड़प रहे हैं। नगर पंचायत चेयरमैन जगदीश सिंह चौहान ने बताया कि गोशाला का शीघ्र उदघाटन कराया जायेगा। इसके बाद वहां पर गोवंश रखने के अलावा चारे की भी व्यवस्था की जायेगी। बंद गोवंश को चारे की व्यवस्था करा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...