मुजफ्फर नगर, जून 24 -- मंगलवार को कार्यकर्ता संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की है। किसानों ने कुछ बिजली अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए है। गुस्साए किसानों ने कहा कि देहात क्षेत्र में बिजली सप्लाई सब से अधिक खराब है। बार बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। कार्यकर्ता संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक व जिलाध्यक्ष अंतराष्ट्रीय जाट संसद के अंकित चौधरी ने बताया कि विद्युत उपकेन्द्र टोडा अतिभारित होने के कारण बिजली सप्लाई काफी खराब है। इस मामले में अधिकारियों को अवगत कराया गया। क्षमता वृद्धि के लिए बिजनेस प्लान में प्रस्ताव रखा गया, लेकिन डिस्कॉम द्वारा आगामी बिजनेस प्लान में लिए जाने के उद्देश्य से वेटिंग में रखा गया है। उधर विद्युत ...