मुजफ्फर नगर, अगस्त 8 -- भाकियू तोमर के नेतृत्व में किसानों ने मिमलाना रोड बिजलीघर का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। किसानों ने करीब तीन घंटे धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने जेई और अन्य कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए। किसानों ने स्मार्ट मीटर का जमकर विरोध किया है। तीन घंटे बाद धरने पर पहुंचे एसडीओ को किसानों ने ज्ञापन दिया है। गुरुवार को भाकियू तोमर के नगर उपाध्यक्ष नौशाद के नेतृत्व में किसान मिमलाना रोड बिजलीघर पर पहुंचे। किसानों ने यहां पर हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने स्मार्ट मीटर का जमकर विरोध किया है। किसानों ने कहा कि मिमलाना रोड बिजली घर मे किसानो का शौषण किया जा रहा है। बिना सुविधा शुल्क के कोई भी काम नही होता है। जेई के द्वारा फोन नहीं उठाया जाता है। जिस कारण लोगों में भारी रोष बना हुआ है। वहीं पांच हजार का बिल ह...