लखीसराय, जून 29 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर प्रखंड स्थित महिसोना गांव के दर्जनों किसान ने बीज दुकानदार के खिलाफ कृषि अधिकारियों से घटिया बीज को लेकर शिकायत की है। किसानों ने आरोप लगाया गया है कि दुकानदार ने उन्हें घटिया किस्म किस्म के धान का बीज दिया है। किसान से दुकानदार ने उत्तम क्वालिटी के बीज देने का दावा कर घटिया किस्म के धान का बीज उपलब्ध कराया जिसके कारण मोरी डालने के बाद नहीं उगा। किसान कंपनी राम ने बताया कि उन्होंने पचना रोड स्थित एक रजिस्टर्ड दुकानदार से बीज खरीदते समय अच्छी किस्म के बीज की मांग की थी, लेकिन दुकानदार ने उन्हें आश्वस्त किया कि यह मुग्धा धान का बीज उच्च गुणवत्ता वाला है। जिसका छिड़काव हुआ तो पता चला कि बीज घटिया था। कई धान मिला होने के कारण उत्पादन पर प्रभाव पड़ेगा। वहीं किसान बलराम राम ने अधिकारियों से म...