बुलंदशहर, मई 2 -- । जिले की गौशालाओं में निराश्रित गौवंशों के लिए किसान दिल खोलकर भूसा दान कर रहे हैं। पांच हजार कुंतल से अधिक भूसा गौशालाओं में दान में आ गया है। किसान अभी और भूसा दान करेंगे इसके लिए ब्लॉकों पर किसानों से वार्ता की जा रही है। 92,533 कुतल भूसा गौशालाओं के लिए नकद में खरीदा गया है। पूरे साल गौवंशों को हरे चारे के साथ यह भूसा खिलाया जाएगा। सीडीओ ने किसानों से ज्यादा से ज्यादा भूसा दान में देने की अपील की है। निराश्रित गौवंशों के लिए जिले की सभी न्याय पंचायतों में गौशालाएं बनाई गई हैं और इनमें 13 हजार से अधिक गौवंशों का भरण पोषण किया जा रहा है। 1500 रुपये प्रतिमाह एक गौवंश पर खर्च किए जा रहे हैं। सीवीओ डा. अनिल शर्मा ने बताया कि जिले के 16 ब्लॉक की सभी गौशालाओं में गौ वंशों के लिए भूसा खरीदा जा रहा है। उन्होंने बताया बीडीओ ए...