बागपत, अगस्त 7 -- बागपत एसडीएम के कार्यालय पर भाकियू टिकैत ने बुधवार को धरना दिया। ग्रामों व गलियों में घूमते हुए पशुओं को पकड़वाने की मांग की गई। तहसीलदार को किसानों की विभिन्न मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। एनसीआर महासचिव प्रदीप धामा ने बताया कि गौवंशो की संख्या में लगातार वृद्धि से ग्रामीणों व किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ये पशु न केवल फसलों को नुकसान, बल्कि लोगों पर हमला कर रहें हैं। ज्ञापन सौंपकर इन पशुओं को सुरक्षित स्थान गौशाला में एक सप्ताह के भीतर शिफ्ट किए जाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा में कार्यवाही नहीं हुई, तो वे इन पशुओं को पकड़कर कलेक्ट्रेट में छोड़ देने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान प्रवीन मालिक, नीरज सिंह, सत्यपाल सिंह, वीरेन्द्र सिंह, मांगे राम, हिम्मत सिंह, राजपाल, अकिंत, संजय क...