कुशीनगर, सितम्बर 29 -- कुशीनगर। चौरा थाना क्षेत्र के जौरा बाजार के मुगलही टोला निवासी एक व्यक्ति ने पशु तस्करों पर फसल को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुये पुलिस से शिकायत की है। जौरा बाजार के टोला मुगलही निवासी शंभू कुशवाहा ने चौरा खास थाने में सौंपे तहरीर में आरोप लगाया है कि रामध्यान, गुड्डू कुशवाहा, उमा, बैरिस्टर, शंभू, राधाकिशुन, राधेश्याम, सोबरन, खेदारु, दंगल, अवधेश आदि किसान अरहर, हल्दी, केला, परवल, मिर्ची, मूंगफली, बंडा, बैंगन, बोडो आदि फसलों को गांव के एक व्यक्ति ने गो तस्कर के साथ मिलकर तहस नहस कर दिया तथा काटे हुए केले को बेचते हुए रंगे हाथ पकड़े गये। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि वह मनबढ़ किस्म का है तथा हथियार लेकर आता जाता है। इस संबंध में चौरा एसओ अजय पटेल का कहना है कि पुरानी रंजिश की वजह से दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। दोनों ...