बागपत, अप्रैल 22 -- गांगनौली के किसानों ने सोमवार को गांगनौली बिजली घर पर पहुंच हंगामा प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है की दोघट बिजली घर से जुड़े दोघट कृषि फीडर से गांगनौली के किसान भी जुड़े हुए है। कई दिनों से दोघट कृषि फीडर पर दो दो घंटे कट कर विद्युत सप्लाई दी जा रही है जिसके कारण किसान अपनी फसलों की सिंचाई तक नहीं कर पा रहे है। सोमवार को विद्युत समस्या से जूझ रहे नाराज गांगनौली के किसानों ने गांगनौली बिजली घर पर हंगामा प्रदर्शन कर दोघट फीडर को दोघट बिजली घर से हटाकर गांगनौली बिजली घर से जोड़ने की मांग की। हंगामा कर रहे किसानों ने ऊर्जा निगम के उच्च अधिकारियों से फोन पर बात कर अवगत कराया। उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद गांगनौली बिजलीघर पर तैनात एसएसओ संदीप तोमर ने दोघट बिजलीघर से जुड़े दोघट फीडर को किसानों की मांग पर गांगनौली बिजली घर...