मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- पश्चिम उत्तर प्रदेश के चार जनपदों में कृषि चौपाल का आखिरी पड़ाव गुरुवार को दाहोड गांव में रहा। कृषि चौपाल में 350 से अधिक किसानों ने प्रतिभाग किया। कृषि चौपाल का आयोजन किसानों द्वारा किया गया और इसमें भागीदारी भी किसानों की ही रही। गुरुवार को आयोजित कृषि चौपाल में गन्ना खेतों के पास बैठकर किसानों ने अपनी बातें कहीं और योगी सरकार के निर्णयों के कारण जीवन में आए सकारात्मक बदलाव पर भी विस्तृत चर्चा की। किसानों ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के हाथों में जबसे उत्तर प्रदेश आया है, तबसे महिलाएं, किसान, युवा, बुजुर्ग सभी सुरक्षित हैं और अपराधी प्रदेश छोड़कर जा रहे हैं। अब हर जनपदों में समान रूप से बिजली आपूर्ति भी होती है। लघु-सीमांत किसानों का ध्यान रखा जा रहा है। निजी नलकूप वाले किसानों को बड़ी राहत दी गई। गन्ना मूल्य में 30 ...