गाज़ियाबाद, अप्रैल 16 -- गाजियाबाद। विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें भाकियू समेत अन्य संगठनों ने अपनी मांग रखी। किसानों ने गन्ना भुगतान और जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने की मांग उठाई। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने कहा कि चीनी मिल गन्ना भुगतान नहीं कर रही। इस कारण किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने भुगतान कराने की मांग की। देहात क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती हो रही है। इस पर रोक लगाई जाए। नहरों में पानी छोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि आवारा पशु फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। जर्जर सड़कों से बुरा हाल है। सड़कों की मरम्मत कराई जाए। बैठक में अरुण दहिया, प्रमोद कुमार त्यागी, राजेश चौधरी और सतेंद्र तोमर ने भी गन्ना भुगतान कराने के लिए मांग पत्र सौंपा। वहीं मुख्य विका...