लखीमपुरखीरी, अगस्त 30 -- गांव बरौरा के किसानों ने विद्युत कर्मचारियों पर दुरभि संधि करने का आरोप लगाकर उनके खेतों से हाई टेंशन लाइन निकाले जाने का विरोध किया। साथ ही उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। शुक्रवार को गांव के किसान नरसिंह, अवधेश, अवनीश, बेचेलाल, रनवेश, राधेश्याम, पस्से, काशीराम गुप्ता और हरिराम गुप्ता, सर्वेश, रमाकांत और रामचंद्र समेत सैकड़ो किसानों ने विरोध जताया। किसानों ने कहा कि बरैचा पावर हाउस के जूनियर इंजीनियर ने गांव संहिजना के एक किसान को विद्युत कनेक्शन दिया है। उसे लेकर किसानों के खेत से हाई टेंशन लाइन निकाली जा रही है। इससे खेत तक जाने का रास्ता बंद हो जाने से उनके सामने जीवन यापन के लिए संकट खड़ा हो जाने का आरोप लगाया है। एसडीओ शुभम मौर्य ने बताया किसानों की सहमति के बिना सकरे रास्ते प...