साहिबगंज, अप्रैल 29 -- राजमहल, प्रतिनिधि राजमहल थाना क्षेत्र के अंचल अंतर्गत के शोभापुर अराजी और सोनापुर के किसानों ने जमीन मापी को लेकर पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग को लेकर एसडीओ को आवेदन दिया है। आवेदन में देवेंद्र प्रसाद ठाकुर, श्रवन मंडल, नागेंद्र प्रसाद मंडल, सुखदेव रजक, नरेंद्र नाथ मंडल, सुधीर मंडल, श्रीकांत राय, तारा घोष आदि दर्जनों अन्य किसानों ने कहा है कि उक्त जमीन गंगा के गर्भ से निकला हुआ है। उस पर हम रैयत किसान खेती करते हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व के लोग बिना कागज के हमारे जमीन पर धाबा बोलते हैं और कहते हैं कि वह उसकी जमीन है, लेकिन जमीन संबंधी कोई कागजात नहीं दिखाते हैं। ऐसी स्थिति में हम किसान अपनी जमीन की मापी करना चाहते हैं। मापी में असामाजिक बाधा उत्तपन्न करेंगे । इसके लिए पुलिस बल की मौजूदगी आवश्यक है। आवेदन...