पीलीभीत, फरवरी 21 -- गांधी सभागार में डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस सम्पन्न हुआ, जिसमें किसानों की समस्याओं को सुनकर निराकरण किया गया। किसान दिवस की बैठक में एग्रीस्टैक योजनान्तर्गत चल रही फार्मर रजिस्ट्री के लाभ के बारे में किसानों को बताया गया। किसानों से अपेक्षा की गई कि अधिक से अधिक किसान जनसुविधा केन्द्रों में माध्यम से शीघ्र फार्मर रजिस्ट्री करा लें। ताकि 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त उनके खातों में पहुंच सकेगी। भारतीय किसान यूनियन के गुरदीप सिंह ने अवगत कराया गया कि पूरनपुर क्षेत्र में 10 घन्टे के सापेक्ष मात्र 06 घन्टे की ही बिजली आपूर्ति की जा रही, जिससे किसान परेशान हैं। पीलीभीत-माधौटांडा मार्ग पर ग्राम कल्यानपुर नौगवां में पुलिया का निर्माण कराया गया है। यह पुलिया काफी ऊॅंची है, जिस कारण ट...