रामपुर, अक्टूबर 28 -- किसान सेवा केंद्र खौद पर किसानों ने एनपीके खाद के लिए हंगामा कर दिया। किसान सुबह से ही समिति पर लाइन में खड़े हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराकर खाद बटवाया। एनपीके खाद को लेकर पूरे जिले में मारामारी मची हुई है। किसान सुबह से ही लाइनों में लगकर खाद मिलने का इंतजार कर रहे हैं। किसान सेवा सहकारी समिति खौद पर भी खाद के लिए मारामारी मची हुई है। सोमवार को सुबह से ही किसान लाइन में लग गए थे। दोपहर तक खाद नहीं मिलने पर किसान भड़क गए और हंगामा करने लगे। गंभीर आरोप लगाते हुए किसानों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज उत्तम मलिक घटना स्तर पर पहुंच गए। पुलिस ने किसानों को समझा कर किसी तरह मामले को शांत कराया। किसानों का आरोप था सुबह से लाइन में खड़े होने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल रहा है।...