संतकबीरनगर, जुलाई 4 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बघौली ब्लाक क्षेत्र के बालूशासन गांव के आधा दर्जन पीडित किसानों ने बीमा कम्पनी पर फ्रांड का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग किया है। किसानों का आरोप है कि बीमा कम्पनी व बैंक कर्मी के मिली भगत के कारण अभी तक गेहूं के फसल क्षतिपूर्ति नही दिया जा रहा है बघौली ब्लाक क्षेत्र के बालूशासन गांव निवासी सहदीप राय , बृजनंदन राय, रघुवंश सहित आधा दर्जन किसानो ने गेहूं की फसल की क्षतिपूर्ति के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर बीमा कम्पनी व बैक कमी पर कार्रवाई के लिए आवाज उठाई है। मुख्यमंत्री को दिये पत्र मे लिखा है कि यूपी ग्रामीण बैक बघौली मे खाता संचालित है। बैंक के खाते से यूनिवर्सल सम्पो जनरल इश्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड से बीमा 2024-25 के लिए किया था। गेहूँ के फसल क्षतिग्रस्त ...