रामपुर, जून 18 -- केमरी। किसानों ने केमरी बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन कर बिजली विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष वीरेश शर्मा ने कहा कि केमरी में बिजलीकर्मियों के द्वारा चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं दी जा रही है। साथ ही किसानों ने अवैध वसूली करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। धरना स्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी को किसानों ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद किसानों ने धरना समाप्त किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र गंगवार, ब्लॉक मंत्री मोहर सिंह सैनी, अरविंद कुमार, अजय गंगवार, सचिन शर्मा, आशीष चंद्र, रविंद्र गंगवार , अरुण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हि...