मथुरा, जून 27 -- मथुरा। भारतीय किसान यूनियन सुनील जिंदाबाद, रेल मंत्री मुर्दाबाद, जय जवान-जय किसान, किसानों को न्याय दो, कोटा के किसानों को जमीन का उचित मुआवजा दो... के गगन भेदी नारे लगाकर रेल मंत्री का पुतला फूंका गया। भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी, राष्ट्रीय महासचिव लक्ष्मण चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि कोटा मौजा में भारतीय किसान यूनियन सुनील का धरना लगातार नौ दिन से चल रहा है। कोटा मौजा मथुरा वृंदावन नगर निगम में आता है लेकिन सरकार किसानों को नगर निगम का मुआवजा क्यों नहीं दे रही है। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने अभी तक सर्वे भी नहीं किया। किसी भी किसान ने सहमति पत्र भी नहीं दिया है उसके बाद भी रेल विभाग के अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। अधिकारी अपनी किसान विरोधी मानसिकता का पर...